विन्डोज़ xp व विन्डोज़ विस्टा प्रयोग करनेवाले :
Control Panel में जाएँ -> Regional and Language Options को चुनें -> Languages tab को क्लिक करें -> 'Install files for complex scripts and right-to-left languages (Including Thai)' को चुनें

"ओके" करें

यह आपको xp cd अन्दर करने के लिए कहेगा, ऐसा करें ताकि आवश्यक files कॉपी हो सकें. अब सिस्टम को पुनः चालू करें. अब आप इन्टरनेट एक्स्प्लोरर, मोजिला, ऑपेरा आदि पर हिन्दी फोन्ट आसानी से देख/ पढ़ सकेंगे.
विण्डो 98, 2000 प्रयोगकर्ता IE6 रखने वाले:
चरण 1 का पालन करें:
चरण 1 :
1) Akshar फोन्ट डाऊनलोड करें व फोंट्स में पेस्ट कर दें.
फोंट्स इंस्टाल करें व सिस्टम को पुनः चालू करें.
यदि आप अब भी न पद पा रहे हों तो चरण 2 अपनाएं:
चरण 2 (IE6+ मोजिला प्रयोगकर्ता):
Start > Settings > Control Panel > Regional Options > General [Tab] में जाएँ
"Language settings for this system" फ्रेम में , "Indic" से अगला बॉक्स चेक करें .

"ओके" करें

कहे अनुसार सिस्टम को cd से files कॉपी करने दें.
यदि कहा जाए तो इंस्टाल करने के उपरांत सिस्टम को पुनः चालू करें.