आईफोन के दीवाने भले ही इसकी स्टाइल, फीचर्स और नेविगेशन के लिए पैसे खर्च करने को तैयार हों, लेकिन इसका खास फीचर टचस्क्रीन ही इसे सच्चा ट्रेंडसेटर बनाता है। एपल के मुखिया स्टीव जॉब्स के यह ऐलान करते ही कि उनकी कंपनी का पहले मोबाइल डिवाइस में टचस्क्रीन होगा, पूरी मोबाइल इंडस्ट्री में इसका क्रेज शुरू हो गया। भारतीय बाजारों में भी टचस्क्रीन फोन का आगाज हो चुका है। एचटीसी से लेकर सैमसंग तक सभी कंपनियों ने भारतीय कस्टमरों के लिए टचस्क्रीन फोन पेश किया है। यह फोन उन लोगों के लिए भी बढ़िया विकल्प साबित हो रहा है, जिनके लिए 3जी आईफोन महंगा साबित हो रहा है।

भारत में आईफोन इफेक्ट से मुकाबले के लिए कोरियाई कंपनी सैमसंग ने आईफोन के जैसा दिखने वाला टचस्क्रीन फोन सैमसंग ओमनिया i900 लॉन्च किया है। यह टचस्क्रीन स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल कैमरा, वाई-फाई और इन बिल्ट जीपीएस आदि तकनीकों से लैस है।
इस फोन का डिस्प्ले 3.2 इंच का है, जिसका रिजॉल्यूशन 240X400 पिक्सल है। आईफोन की तरह ओमनिया का मकसद इंटरनेट ब्राउजिंग को आसान बनाना है। साथ विडियो देखने के लिए इसमें वाइड स्क्रीन है।
एचटीसी टच डायमंड
ताइवान की कंपनी एचटीसी भारत मे टचस्क्रीन फोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी थी। टच के साथ एचटीसी ने आधिकारिक रूप से भारत में टचस्क्रीन फोन सेगमेंट में प्रवेश किया। टच डायमंड कंपनी का भारत में लॉन्च किया जाने वाला चौथा टचस्क्रीन (जीएसएम) है। इससे पहले कंपनी एचटीसी, एचटीसी ड्यूल और एचटीसी क्रूज पेश कर चुकी है।
इसके फीचर्स में 2.8 इंच का वीजीए टचस्क्रीन डिस्प्ले. 3.2 मेगापिक्सल कैमरा, विडियो कॉलिंग क्षमता आदि शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 4जीबी का इंटरनल स्टोरेज, 256एमबी का प्लैश और 192एमबी का रैम है। अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ, इंटिग्रेटेड जीपीएस और वाई-फाई शामिल हैं।
Asus P320
जो लोग स्टाइल पर खास ध्यान रखते हैं, उनके लिए ताइवानी कंपनी Asus ने भारतीय बाजार में टचस्क्रीन पीडीए लॉन्च किया है। यह टचस्क्रीन फोन में पिंक और मोती कलर के शेड है।
P320 में जीपीएस नेविगेशन, इंटरनेट एक्सेस के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी भी है। अन्य प्रमुख फीचर्स में 2.6 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन, 240x320 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 2 मेगापिक्स्ल कैमरा आदि शामिल हैं। इस फोन की कीमत तकरीबन 12,900 रुपये है।
सैमसंग TouchWIZ F480 सैमसंग TouchWIZ F480

टचस्क्रीन फोन की कैटिगरी में सैमसंग का एक और मॉडल TouchWIZ F480 भी काफी सुर्खियों में है। इस फोन को हाल में ही भारत में लॉन्च किया गया है। इसका स्क्रीन 2.8 इंच का है, जिसका रिजॉल्यूशन 240x320 है। साथ इस फोन में एफएम रेडियो, मल्टी फॉर्मेट विडियो प्लेबैक भी मौजूद हैं।
इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्लैश कैमरा है। साथ ही इसमें 240 एमबी का इंटरनल मेमरी भी है, जिसे बढ़ाकर 8जीबी तक किया जा सकता है। इसकी कीमत तकरीबन 20,990 रुपये है।
एलजी 1000
यह टचस्क्रीन फोन सीडीएमए फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए है। एलजी 1000 सीडीएमए रिलायंस के नेटवर्क पर उपलब्ध है। यह दिखने में नोकिया के कम्यूनिकेटर जैसा है। इसका एलसीडी 2.8 इंच का है।
इस फोन के प्रमुख फीर्चस में मीडिया प्लेयर, 2 मेगापिक्सल कैमरा (साथ में विडियो रिकॉर्डर), 8 जीबी तक की एक्सपैंडेल मेमरी आदि है। इसकी कीमत 22,000 से 25,000 के बीच है।
एचटीसी P3000

सीडीएमए फोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए टचस्क्रीन का एक और विकल्प एचटीसी पी3000 के रूप में उपलब्ध है। रिलायंस नेटवर्क पर उपलब्ध यह टचस्क्रीन फोन स्लीक और स्टाइलिश है। इसका वजह महज 130 ग्राम है।
यह टचसक्रीन फोन रिलायंस की सीडीएमए 1X टेक्नॉलजी से लैस है, जो 144 केबीपीएस तक की मोबाइल इंटरनेट स्पीड मुहैया कराता है। इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा के अलावा 64 एमबी का रैम, ब्लूटूथ आदि भी मौजूद है।