Monday, November 24, 2008

नवरत्न एवं मिनीरत्न सीपीएसई की सूची

नवरत्न एवं मिनीरत्न सीपीएसई की सूची

(5.5.2008 को उपलब्ध सूचना के अनुसार)

नवरत्न सीपीएसई

1. भारत इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटेड

2. भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड

3. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

4. गेल (इंडिया) लिमिटेड

5. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

6. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

7. हिंदुस्तान ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड

8. महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड

9. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड

10. एनएमडीसी लिमिटेड

11. एनटीपीसी लिमिटेड

12. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड

13. पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड

14. पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

15. रूरल इलैक्ट्रीफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड

16. स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड

मिनीरत्न श्रेणी- I सीपीएसई

1. बामर लारी एंड कंपनी लिमिटेड

2. भारत डायनामिक्स लिमिटेड

3. बीईएमएल लिमिटेड

4. भारत संचार निगम लिमिटेड

5. बोंगईगांव रिफाइनरीज एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड

6. सेन्ट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन

7. सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड

8. चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

9. कोल इंडिया लिमिटेड

10. कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

11. ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

12. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड

13. गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड

14. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड

15. हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड

16. हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड

17. हाउसिंग एंड अर्बन डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड

18. इंडिया टूरिज्म डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड

19. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड

20. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड

21. कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड

22. मझगांव डॉक्स लिमिटेड

23. महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड

24. मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड

25. एमएमटीसी लिमिटेड

26. एमएसटीसी लिमिटेड

27. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड

28. नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन

29. एनएचपीसी लिमिटेड

30. नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड

31. नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड

32. ऑयल इंडिया लिमिटेड

33. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड

34. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड

35. राइट्स लिमिटेड

36. सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड

37. शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

38. साउथ ईस्टर्न कॉरपोरेशन लिमिटेड

39. स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

40. टेलीकम्यूनिकेशन कंसलटेण्ट्स (इंडिया) लिमिटेड

41. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड

मिनीरत्न श्रेणी- II सीपीएसई

42. एजुकेशनल कंसलटेण्ट्स (आई) लिमिटेड

43. इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (आई) लिमिटेड

44. फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड

45. एचएमटी (इंटरनेशनल) लिमिटेड

46. एचएससीसी(इंडिया) लिमिटेड

47. इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाइजेशन

48. इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्युटिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड

49. मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड

50. मेकॉन लिमिटेड

51. नेशनल फिल्‍म डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड

52. पीईसी लिमिटेड

53. राजस्थान इलैक्ट्रोनिक्स एंड इन्स्टूमेंट्स लिमिटेड

54. वाटर एंड पावर कंसलटेंसी (इंडिया) लिमिटेड

Friday, November 21, 2008

कंप्यूटर में हिन्दी फोन्ट ठीक से नहीं आ रहे हैं तो इन चरणों को अपनाएं:

कंप्यूटर में हिन्दी फोन्ट ठीक से नहीं आ रहे हैं तो इन चरणों को अपनाएं:

विन्डोज़ xp व विन्डोज़ विस्टा प्रयोग करनेवाले :


Control Panel में जाएँ -> Regional and Language Options को चुनें -> Languages tab को क्लिक करें -> 'Install files for complex scripts and right-to-left languages (Including Thai)' को चुनें



"ओके" करें




यह आपको xp cd अन्दर करने के लिए कहेगा, ऐसा करें ताकि आवश्यक files कॉपी हो सकें. अब सिस्टम को पुनः चालू करें. अब आप इन्टरनेट एक्स्प्लोरर, मोजिला, ऑपेरा आदि पर हिन्दी फोन्ट आसानी से देख/ पढ़ सकेंगे.

विण्डो 98, 2000 प्रयोगकर्ता IE6 रखने वाले:

चरण 1 का पालन करें:
चरण 1 :

1) Akshar फोन्ट डाऊनलोड करें व फोंट्स में पेस्ट कर दें.

फोंट्स इंस्टाल करें व सिस्टम को पुनः चालू करें.
यदि आप अब भी न पद पा रहे हों तो चरण 2 अपनाएं:

चरण 2 (IE6+ मोजिला प्रयोगकर्ता):

Start > Settings > Control Panel > Regional Options > General [Tab] में जाएँ

"Language settings for this system" फ्रेम में , "Indic" से अगला बॉक्स चेक करें .



"ओके" करें



कहे अनुसार सिस्टम को cd से files कॉपी करने दें.

यदि कहा जाए तो इंस्टाल करने के उपरांत सिस्टम को पुनः चालू करें.

Tuesday, November 18, 2008

बिस्तर तक पहुंची मंदी

बिस्तर तक पहुंची मंदी


दुनिया भर में चल रही आर्थिक मंदी ने लोगों की जिंदगी के हर पहलू को प्रभावित किया है। इसके मद्देनजर मनोवैज्ञानिक अब इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आर्थिक मंदी किस तरह से लोगों की सेक्सुअल लाइफ पर असर डाल रही है। इस बाबत शुरुआती नतीजे कुछ दिलचस्प नतीजे पेश कर रहे हैं।



सेंसेक्स का असर सेक्स पर भी

शुरुआती पड़ताल बताते हैं कि आर्थिक मंदी का भारत में बेडरूमों पर काफी असर देखने को मिला है। इस संबंध में किए गए आकलन में पता चला है कि जिस तरीके से सेंसेक्स ऊपर-नीचे होता है, उसी तरह से लोगों की सेक्सुअल लाइफ भी प्रभावित होती है। मंदी से कई भारतीयों के सेक्सुअल लाइफ के ठंडा पड़ने की आशंका है।










अंतरराष्ट्रीय स्टडी

बेडरूम में फाइनेंशियल क्राइसिस के असर की स्टडी के लिए भारत, अमेरिका और यूरोप में जॉइंट रिसर्च की जा रही है। इस स्टडी में वर्ल्ड असोसिएशन ऑफ सेक्सोलॉजिस्टस की भी मदद ली जाएगी। स्टडी में फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से पूरी दुनिया में सेक्सुअल लाइफ के असर के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।




सेपरेशन का मुकाम

इस रिसर्च में अहमदाबाद के सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. पारस शाह भारतीय रिसर्च की अगुवाई कर रहे हैं। उनके साथ न्यू यॉर्क के एक्सपर्ट जूडी कुरियनस्की भी साथ होंगे। ये रिसर्चर ग्लोबल मंदी के सेक्सुअल लाइफ पर पड़ने वाले असर की पूरी तस्वीर को स्वीडन में 2009 होने वाले वर्ल्ड असोसिएशन ऑफ सेक्सोलॉजिस्ट्स के कॉन्फ्रेंस में पेश करेंगे।

डॉ. पारस शाह कहते हैं कि फाइनेंशियल क्राइसिस के मद्देनजर यह स्टडी काफी अहम है, क्योंकि सेक्स रिश्तों को बनाए रखने में अहम रोल निभाता है और पैसे गंवाने की वजह से कई कपल्स सेपरेशन के कगार पर पहुंच चुके हैं।


ज्यादार युवा हैं इसके शिकार

डॉ. शाह ने अब तक 97 केसों को स्टडी के लिए शामिल किया है। इनमें शेयर बाजार में पैसा गंवाने की वजह से 15-20 कपल्स के बीच तलाक लेने की नौबत तक आ पहुंची है।


पैसा गंवाने की वजह से इन कपल्स के बीच शारीरिक दूरियां भी बढ़ गई हैं। खास बात यह है कि इनमें ज्यादातर की उम्र 35 साल से नीचे है।





सेक्स तनाव दूर करने का जरिया नहीं

डॉक्टरों का कहना है कि सर्वेक्षण बताते हैं कि फाइनेंशियल क्राइसिस पुरुषों में टेस्टोटेरेन लेवल को कम कर रहा है, जिसकी वजह से वे अपनी सेक्सुअल क्षमता गवां रहे हैं।


डॉ. शाह कहते हैं कि 2002 में गुजरात दंगों के बाद भी इसी तरह के रिसर्च किए गए थे। इससे पता चलता है कि भारतीय सेक्स को तनाव दूर करने का जरिया नहीं बना पाते हैं।


Monday, November 17, 2008

हॉटेस्ट टचस्क्रीन फोन

हॉटेस्ट टचस्क्रीन फोन


आईफोन के दीवाने भले ही इसकी स्टाइल, फीचर्स और नेविगेशन के लिए पैसे खर्च करने को तैयार हों, लेकिन इसका खास फीचर टचस्क्रीन ही इसे सच्चा ट्रेंडसेटर बनाता है। एपल के मुखिया स्टीव जॉब्स के यह ऐलान करते ही कि उनकी कंपनी का पहले मोबाइल डिवाइस में टचस्क्रीन होगा, पूरी मोबाइल इंडस्ट्री में इसका क्रेज शुरू हो गया। भारतीय बाजारों में भी टचस्क्रीन फोन का आगाज हो चुका है। एचटीसी से लेकर सैमसंग तक सभी कंपनियों ने भारतीय कस्टमरों के लिए टचस्क्रीन फोन पेश किया है। यह फोन उन लोगों के लिए भी बढ़िया विकल्प साबित हो रहा है, जिनके लिए 3जी आईफोन महंगा साबित हो रहा है।




सैमसंग ओमनिया i900

भारत में आईफोन इफेक्ट से मुकाबले के लिए कोरियाई कंपनी सैमसंग ने आईफोन के जैसा दिखने वाला टचस्क्रीन फोन सैमसंग ओमनिया i900 लॉन्च किया है। यह टचस्क्रीन स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल कैमरा, वाई-फाई और इन बिल्ट जीपीएस आदि तकनीकों से लैस है।


इस फोन का डिस्प्ले 3.2 इंच का है, जिसका रिजॉल्यूशन 240X400 पिक्सल है। आईफोन की तरह ओमनिया का मकसद इंटरनेट ब्राउजिंग को आसान बनाना है। साथ विडियो देखने के लिए इसमें वाइड स्क्रीन है।




एचटीसी टच डायमंड

ताइवान की कंपनी एचटीसी भारत मे टचस्क्रीन फोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी थी। टच के साथ एचटीसी ने आधिकारिक रूप से भारत में टचस्क्रीन फोन सेगमेंट में प्रवेश किया। टच डायमंड कंपनी का भारत में लॉन्च किया जाने वाला चौथा टचस्क्रीन (जीएसएम) है। इससे पहले कंपनी एचटीसी, एचटीसी ड्यूल और एचटीसी क्रूज पेश कर चुकी है।

इसके फीचर्स में 2.8 इंच का वीजीए टचस्क्रीन डिस्प्ले. 3.2 मेगापिक्सल कैमरा, विडियो कॉलिंग क्षमता आदि शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 4जीबी का इंटरनल स्टोरेज, 256एमबी का प्लैश और 192एमबी का रैम है। अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ, इंटिग्रेटेड जीपीएस और वाई-फाई शामिल हैं।




Asus P320

जो लोग स्टाइल पर खास ध्यान रखते हैं, उनके लिए ताइवानी कंपनी Asus ने भारतीय बाजार में टचस्क्रीन पीडीए लॉन्च किया है। यह टचस्क्रीन फोन में पिंक और मोती कलर के शेड है।

P320 में जीपीएस नेविगेशन, इंटरनेट एक्सेस के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी भी है। अन्य प्रमुख फीचर्स में 2.6 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन, 240x320 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 2 मेगापिक्स्ल कैमरा आदि शामिल हैं। इस फोन की कीमत तकरीबन 12,900 रुपये है।




सैमसंग TouchWIZ F480 सैमसंग TouchWIZ F480

टचस्क्रीन फोन की कैटिगरी में सैमसंग का एक और मॉडल TouchWIZ F480 भी काफी सुर्खियों में है। इस फोन को हाल में ही भारत में लॉन्च किया गया है। इसका स्क्रीन 2.8 इंच का है, जिसका रिजॉल्यूशन 240x320 है। साथ इस फोन में एफएम रेडियो, मल्टी फॉर्मेट विडियो प्लेबैक भी मौजूद हैं।

इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्लैश कैमरा है। साथ ही इसमें 240 एमबी का इंटरनल मेमरी भी है, जिसे बढ़ाकर 8जीबी तक किया जा सकता है। इसकी कीमत तकरीबन 20,990 रुपये है।




एलजी 1000


यह टचस्क्रीन फोन सीडीएमए फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए है। एलजी 1000 सीडीएमए रिलायंस के नेटवर्क पर उपलब्ध है। यह दिखने में नोकिया के कम्यूनिकेटर जैसा है। इसका एलसीडी 2.8 इंच का है।

इस फोन के प्रमुख फीर्चस में मीडिया प्लेयर, 2 मेगापिक्सल कैमरा (साथ में विडियो रिकॉर्डर), 8 जीबी तक की एक्सपैंडेल मेमरी आदि है। इसकी कीमत 22,000 से 25,000 के बीच है।




एचटीसी P3000

सीडीएमए फोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए टचस्क्रीन का एक और विकल्प एचटीसी पी3000 के रूप में उपलब्ध है। रिलायंस नेटवर्क पर उपलब्ध यह टचस्क्रीन फोन स्लीक और स्टाइलिश है। इसका वजह महज 130 ग्राम है।

यह टचसक्रीन फोन रिलायंस की सीडीएमए 1X टेक्नॉलजी से लैस है, जो 144 केबीपीएस तक की मोबाइल इंटरनेट स्पीड मुहैया कराता है। इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा के अलावा 64 एमबी का रैम, ब्लूटूथ आदि भी मौजूद है।


एक गिलहरी: अपने नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ

एक गिलहरी: अपने नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ.




यह मात्र संयोग ही है कि आप ये तस्वीरें देख पा रहे हैं इनमें एक गिलहरी अपने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ दिख रही है. यकीन करें ये तस्वीरें कहीं और किसी साईट से नहीं ली गईं (दिन: 01.09.2008, समय: 8 बजे) गिलहरी ने ये घोंसला एक खिड़की के शीशे के पीछे ग्रिल के साथ बना लिया है जो कि घर के लोगों को इसलिए मालूम नहीं चला क्योंकि खिड़की पर कई दिनों से पर्दा पड़ा था.

हिन्दी में सोचना और लिखना स्वाभाविक है, प्रयास तो कीजिये

हिन्दी में सोचना और लिखना स्वाभाविक है, प्रयास तो कीजिये





यहाँ कुछ टिप्पणियाँ व निर्देशों का हिन्दी रूपांतर दिया जा रहा है. आप इन्हें अपनी दिन- प्रतिदिन के कार्यालयी कार्यों में प्रयोग कर सकते हैं. फ़िर ध्यान दें कि हिन्दी में सोचना और लिखना स्वाभाविक है, प्रयास तो कीजिये.
इन टिप्पणियाँ व निर्देशों को स्वयं संकलित किया गया है व फोटो के रूप में यहाँ दिया गया है. यदि किसी को किंचित कारणों से इन पर आपत्ति हो तो इन्हें ग़लत व मिटा हुआ मानें. ऐसा होना मात्र एक संयोग ही है व ब्लोगर का इससे कोई लेना- देना नहीं है. ब्लोगर इसके लिए क्षमा प्रार्थी है.

कैमरा खरीदने के स्मार्ट टिप्स

कैमरा खरीदने के स्मार्ट टिप्स
क्या आप कैमरा खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और बाजार में मौजूद इसकी कई वैराइटी की वजह से इस बारे में फैसला नहीं कर पा रहे हैं? इसके अलावा कई बार लोगों को यह भी पता नहीं होता कि एक कैमरे में कौन-कौन से फीचर्स का होना जरूरी है।

अगर आप कैमरा खरीदने की सोच रहे हैं, यहां पेश हैं कुछ स्मार्ट
टिप्स:



क्या ब्रैंड मायने रखता है?
जहां तक डिजिटल कैमरों की बात है, इसमें ब्रैंड खासा अहम होता है। कैमरे के इमेज की क्वॉलिटी मुख्य तौर पर 3 चीजों पर निर्भर करती है- क्वॉलिटी ऑफ लेंस, इमेज सेंसर की क्वॉलिटी और साइज और इमेज प्रोसेसिंग सर्किटरी।

अगर आप ब्रैंडेड कैमरा खरीदते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा। ब्रैंडेड कैमरों में कैनन और निकॉन आजकल खासे लोकप्रिय हैं। दोनों की इमेजिंग क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है।
मेगापिक्सल का मायाजाल

आजकल कैमरों के विज्ञापन में मेगापिक्सल के बारे में जोर-शोर से बताया जाता है। मेगापिक्सल के बारे में मिथ सुनने को मिलता है, इसका संबंध पिक्चर क्वॉलिटी से है, लेकिन हकीकत यह है कि इसका इमेज क्वॉलिटी से कोई लेना देना नहीं है।

इसके उलट अगर छोटे इमेज सेंसर में ज्यादा मेगापिक्सल ठूंसा जाए तो पिक्चर क्वॉलिटी पर बुरा असर पड़ता है।

फीचर्स चेक करें
कैमरा खरीदने से इन फीर्चस पर गौर करना जरूरी है। इनमें ऑप्टिकल जूम ( जितना ज्यादा, उतना बेहतर), एलसीडी (साइज, क्वॉलिटी), विडियो रिकॉर्डिंग (वीजीए क्वॉलिटी कम से कम @ 30 एफपीएस) और ऑप्टिकल व्यूफाइंडर (तेज धूप में फोटो फ्रेम में उपयोगी) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इसके अलावा बैटरी की टाइप की और एक्सेसरीज (लेंस, फ्लैश, रिमोट) आदि की जांच-परख भी जरूरी है।
कैसे पता करें बैटरी की क्वॉलिटी
रिचार्जेबल बैटरी वाली कैटिगरी बेहतरी हो सकती है, लेकिन अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो फिर आपको इसे रिचार्ज करने में काफी मुश्किल पेश आ सकती है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आप ऐसे कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें स्टैंडर्ड एए साइज बैटरी लगती है।




क्या
बला है प्रोज्यूमर कैमरा?
प्रोज्यूमर कैमरा बेसिक प्वॉइंट एंड शूट और डिजिटल एसएलआर के बीच की कैटिगरी है। इसमें अडवांस यूजर के लिए जरूरी सभी फीचर्स मसलन फुल मैन्युअल कंट्रोल, हाई ऑप्टिकल जूम, इमेज स्टैबलाइजेशन, हाई क्वॉलिटी विडियो आदि उपलब्ध होते हैं।

हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है और ये बेसिक कैमरे से बड़े होते हैं।

सुरक्षित इन्टरनेट बैंकिंग टिप्स: महत्वपूर्ण

सुरक्षित इन्टरनेट बैंकिंग टिप्स: महत्वपूर्ण


कॉम्पलेक्स है तो सही है

क्या आपने कभी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर किया है? कई बैंकों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को काफी कॉम्पलेक्स बना रखा है। यह थोड़ी देर की सिरदर्दी भले ही लगे मगर यह काफी हद तक सेफ है।

जैसे फंड ट्रांसफर करने के लिए दिए गए ऑप्शन को क्लिक करने के बाद बैंक की साइट तुरंत फंड ट्रांसफर की रिक्वेस्ट नहीं मानत, बल्कि कई सवाल आपसे पूछती है। दूसरे, बड़ी रकम संबंधी रिक्वेस्ट पर आपको CAPTCHA पढ़ने के लिए कहा जाता है। कुछ साइट्स स्क्रीन पर पेश कीबोर्ड का प्रयोग करने का ऑप्शन भी रखती हैं जोकि रेग्युलर कीबोर्ड यूज करने से ज्यादा सेफ होता है।


मोर सवाल, मोर सेफ्टी

कई बार आपसे पासवर्ड के अलावा आपकी मां का विवाहपूर्व नाम, आपकी जन्मतिथि, एड्रेस पिनकोड जैसी माइन्यूट चीजें भी पूछ ली जाती हैं। 10 से 20 मिनट की यह एक्सरसाइज झल्लाहट भरी भले ही लगे मगर यह फंड सेफ्टी के लिए यह बिग डील नहीं। हैं ना?


दरअसल, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर को ज्यादा से ज्यादा सेफ बनाने के लिए ही कंपनियां ज्यादा से ज्यादा कॉम्पलेक्स मोड रख रही हैं। इसके अलावा...


यूज स्मार्ट कार्ड!

कई बैंक कस्टमर्स को अलगोरिथम बेस्ड स्मार्ट कार्ड मुहैया करवाती हैं। साइट पर लॉग इन के बाद इस स्मार्ट कार्ड पर लिखे 7 से 8 डिजिट के सेट को पासवर्ड के अलावा टाइप करना होगा। इसकी खासियत यह है कि यह डिजिट हर 30 सेकेंड में बदल जाता है। और, कुल 18 सालों तक यह पुराने वाले डिजिट से मैच नहीं करेगा।

बैंक के पास इस सीक्रेट डिजिट को अपने सिस्टम से टेली करने की सुविधा होती है। सही टेली होने के बाद ही आपका ऑनलाइन अकाइंट ओपन होगा। भारत में बजाज कैपिटल ने कस्टमर्स को स्मार्ट कार्ड देने शुरू किए हैं।


यूजर बिहेवियर

हैकर्स से बचने के लिए एक तरीका यह भी रामबाण हो सकता है कि यूजर के बिहेवियर का ट्रेक रिकॉर्ड रखा जाए और उसी के अनुसार, एक्शन लिया जाए। जैसे, कंप्यूटर का IP एड्रेस साइट 'नोट'कर ले। जिस ब्राउजर को आप यूज करते हैं और यहां तक कि जिस मॉनीटर को ईप यूज करते हैं, वह भी बैंक 'याद'कर ले तो यह एक फुल प्रूफ सिक्योरिटी हो सकती है। जब भी किसी बैंकिंग साईट पर जाएँ तो एड्रेस बार में बना ताले का निशान अवश्य ही देख लें. इससे पता चलता है कि यह साईट सेफ व सिक्योर है.



रकम हो कम तो

यदि लंपसम का ट्राजेक्शन नहीं कर रहे हैं और छोटी मोटी रकम की ही बात है तो बैंकिंग साइट आपसे 'सेट ऑफ क्वेश्चंस' पूछेगी जिनके सही-सही जवाब केवल आप ही दे सकेंगे। यह करेक्ट होंगे तो ही आप ऑनलाइन बैंकिग कर पाएंगे।

VeriSign के वीपी फॉर सेल्स राजीव चढ्डा कहते हैं कि मंहगा होने के बावजूद बैंक यूचर बिहेवियर नोटिस कर रही हैं और इससे कस्टमर्स में बैंक को ले कर विश्वास बढ़ा है।


फर्जी कोड्स हैं खतरा

बैंक साइट फर्जी कोड्स बना कर हैक करने वालों की चाल को नाकामयाब करने के लिए फिलहाल रास्ता तलाश रही हैं। यह कोड दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। सिमंटेक इंडिया के एमडी विशाल धूपर के अनुसार, वे इससे निपटने के लिए रेप्युटेशन बेस्ड सिक्योरिटी सिस्टम तैयार कर रही हैं।



सुरक्षा के सॉफ्टेवयर
बैंक व्हाइट लिस्ट नामक डाटाबेस सिस्टम को भी यूज कर रही हैं जो कि पोपुलर यानी जाने पहचाने और सही चीजों को आइडेंटिफाइ करता है।


दूसरा है रेप्युटेशन बेस्ड रेटिंग सॉफ्टवेयर जो कि कम पोपुलर और सही सूचनाओं व फर्जी सूचनाओं को तरीके से केटेगराइज कर देता है। सिमंटेक इसका प्रयोग कर रहा है और यह अनसेफ और फर्जी सूचनाओं को जांचने और हैकर्स से बचने के लिए काम का भी साबित हो रहा है।


साइबर क्राइम
बढ़ते साइबर क्राइम के चलते सिक्योरिटी सिस्टम्स को बेहतरीन करने की कोशिश बैंकों की ओर से की जा रही है। पहले है्कर्स फन के लिए हैक करते थे, अब यह बाकायदा पैसे के लिए किया जाता है। सरकार के साइबर सिकयोरिटी एडवायजरी बोर्ड के मेंबर विजय मुखी कहते हैं, पुलिस और बैंकों को इस बाबत सामने आना होगा और पॉलिसीज बनानी होंगी।चोरी के मामले दर्ज हों और चोरों को पकड़ कर सजा भी दी जाए।

सुरक्षा है जरूरी

महिंद्रा स्पेशल सर्विसेस ग्रुप के सीईओ कैप्टन रघु रमन कहते हैं कि भारत में फाइनांसिअल इंस्टीट्यूट अब सुरक्षा की जरूरत को पहचान रही हैं। इसीलिए, स्मार्ट कार्ड आदि का चलन आरंभ हुआ है।

हालांकि हैकर्स के इन सिक्योरिटी सिस्टम को भी तोड़ डालने का अंदेशा हमेशा ही बना हुआ है, मगर तब तक सिक्योरिटी फुलप्रूफ तो रखी ही जाए।



सोनी का XPERIA X1 लांच

सोनी का XPERIA X1 लांच

सोनी एरिक्सन ने भारत में XPERIA X1 ब्रांड का फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। सोनी एरिक्सन भारत को अपने सबसे महत्वपूर्ण तीन मार्केट में से एक मानती है।












कई देशों से पहले लॉन्च
भारत वैसे भी दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता टेलिकॉम बाजार है। यही वजह है कि XPERIA X1 का लॉन्च यहां कई और देशों से पहले किया गया है।








3 इंच चौड़ा VGA डिसप्ले

XPERIA X1 ब्रांड दरअसल XPERIA सिरीज का पहला फोन है। इस फोन में 3 इंच चौड़ा VGA डिसप्ले हैं और इसका की-बोर्ड क्वार्टी (कंप्यूटर की बोर्ड की तरह) है। बॉडी मेटल फिनिश है।












इसमें है Windows Mobile 6.1
इस फोन में Windows Mobile 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे 9 पैनल में डिवाइड किया गया है। इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसकी वजह से आपके लिए अपनी पसंद की वेबसाइट या एप्लिकेशन तक पहुंचना आसान रहेगा।




















कीमत 44,500 रुपए

इस फोन की कीमत 44,500 रुपए रखी गई है। जाहिर है ये फोन हर किसी के लिए नहीं है।


















फोन नहीं स्टाइल स्टेटमेंट

कंपनी इसे स्टाइल स्टेटमेंट की तरह प्रमोट कर रही है। इस फोन को वो लोग खरीदेंगे जो किसी बेहतरीन कनवर्जेंस डिवाइस की तलाश में हैं। XPERIA X1 बड़े शहरों को चुने हुए स्टोर्स में मिलेगा।