सोनी एरिक्सन ने भारत में XPERIA X1 ब्रांड का फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। सोनी एरिक्सन भारत को अपने सबसे महत्वपूर्ण तीन मार्केट में से एक मानती है।
कई देशों से पहले लॉन्च

3 इंच चौड़ा VGA डिसप्ले
XPERIA X1 ब्रांड दरअसल XPERIA सिरीज का पहला फोन है। इस फोन में 3 इंच चौड़ा VGA डिसप्ले हैं और इसका की-बोर्ड क्वार्टी (कंप्यूटर की बोर्ड की तरह) है। बॉडी मेटल फिनिश है।
इसमें है Windows Mobile 6.1
इस फोन में Windows Mobile 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे 9 पैनल में डिवाइड किया गया है। इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसकी वजह से आपके लिए अपनी पसंद की वेबसाइट या एप्लिकेशन तक पहुंचना आसान रहेगा।
कीमत 44,500 रुपए
इस फोन की कीमत 44,500 रुपए रखी गई है। जाहिर है ये फोन हर किसी के लिए नहीं है।
कीमत 44,500 रुपए
इस फोन की कीमत 44,500 रुपए रखी गई है। जाहिर है ये फोन हर किसी के लिए नहीं है।
फोन नहीं स्टाइल स्टेटमेंट
कंपनी इसे स्टाइल स्टेटमेंट की तरह प्रमोट कर रही है। इस फोन को वो लोग खरीदेंगे जो किसी बेहतरीन कनवर्जेंस डिवाइस की तलाश में हैं। XPERIA X1 बड़े शहरों को चुने हुए स्टोर्स में मिलेगा।
No comments:
Post a Comment