Monday, November 17, 2008

कैमरा खरीदने के स्मार्ट टिप्स

कैमरा खरीदने के स्मार्ट टिप्स
क्या आप कैमरा खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और बाजार में मौजूद इसकी कई वैराइटी की वजह से इस बारे में फैसला नहीं कर पा रहे हैं? इसके अलावा कई बार लोगों को यह भी पता नहीं होता कि एक कैमरे में कौन-कौन से फीचर्स का होना जरूरी है।

अगर आप कैमरा खरीदने की सोच रहे हैं, यहां पेश हैं कुछ स्मार्ट
टिप्स:



क्या ब्रैंड मायने रखता है?
जहां तक डिजिटल कैमरों की बात है, इसमें ब्रैंड खासा अहम होता है। कैमरे के इमेज की क्वॉलिटी मुख्य तौर पर 3 चीजों पर निर्भर करती है- क्वॉलिटी ऑफ लेंस, इमेज सेंसर की क्वॉलिटी और साइज और इमेज प्रोसेसिंग सर्किटरी।

अगर आप ब्रैंडेड कैमरा खरीदते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा। ब्रैंडेड कैमरों में कैनन और निकॉन आजकल खासे लोकप्रिय हैं। दोनों की इमेजिंग क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है।
मेगापिक्सल का मायाजाल

आजकल कैमरों के विज्ञापन में मेगापिक्सल के बारे में जोर-शोर से बताया जाता है। मेगापिक्सल के बारे में मिथ सुनने को मिलता है, इसका संबंध पिक्चर क्वॉलिटी से है, लेकिन हकीकत यह है कि इसका इमेज क्वॉलिटी से कोई लेना देना नहीं है।

इसके उलट अगर छोटे इमेज सेंसर में ज्यादा मेगापिक्सल ठूंसा जाए तो पिक्चर क्वॉलिटी पर बुरा असर पड़ता है।

फीचर्स चेक करें
कैमरा खरीदने से इन फीर्चस पर गौर करना जरूरी है। इनमें ऑप्टिकल जूम ( जितना ज्यादा, उतना बेहतर), एलसीडी (साइज, क्वॉलिटी), विडियो रिकॉर्डिंग (वीजीए क्वॉलिटी कम से कम @ 30 एफपीएस) और ऑप्टिकल व्यूफाइंडर (तेज धूप में फोटो फ्रेम में उपयोगी) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इसके अलावा बैटरी की टाइप की और एक्सेसरीज (लेंस, फ्लैश, रिमोट) आदि की जांच-परख भी जरूरी है।
कैसे पता करें बैटरी की क्वॉलिटी
रिचार्जेबल बैटरी वाली कैटिगरी बेहतरी हो सकती है, लेकिन अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो फिर आपको इसे रिचार्ज करने में काफी मुश्किल पेश आ सकती है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आप ऐसे कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें स्टैंडर्ड एए साइज बैटरी लगती है।




क्या
बला है प्रोज्यूमर कैमरा?
प्रोज्यूमर कैमरा बेसिक प्वॉइंट एंड शूट और डिजिटल एसएलआर के बीच की कैटिगरी है। इसमें अडवांस यूजर के लिए जरूरी सभी फीचर्स मसलन फुल मैन्युअल कंट्रोल, हाई ऑप्टिकल जूम, इमेज स्टैबलाइजेशन, हाई क्वॉलिटी विडियो आदि उपलब्ध होते हैं।

हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है और ये बेसिक कैमरे से बड़े होते हैं।

No comments: