एक गिलहरी: अपने नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ.
यह मात्र संयोग ही है कि आप ये तस्वीरें देख पा रहे हैं इनमें एक गिलहरी अपने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ दिख रही है. यकीन करें ये तस्वीरें कहीं और किसी साईट से नहीं ली गईं (दिन: 01.09.2008, समय: 8 बजे) गिलहरी ने ये घोंसला एक खिड़की के शीशे के पीछे ग्रिल के साथ बना लिया है जो कि घर के लोगों को इसलिए मालूम नहीं चला क्योंकि खिड़की पर कई दिनों से पर्दा पड़ा था.
No comments:
Post a Comment