Monday, November 17, 2008

क्या आपका विंडोज XP स्लो है?

क्या आपका विंडोज XP स्लो है?


माइक्रोसॉफ्ट अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम 'विंडोज 7' नाम से मार्केट में लाने जा रही है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम 2010 में बाजार में आएगा। पर फिलहाल क्या आप अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटैप में विंडोज XP ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं? आप अपने विंडोज XP की स्पीड और परफॉर्मेंस सुधार सकते हैं...





हार्ड ड्राइव को डीफ्रेगमेंट करें
विंडोज XP की स्पीड बढ़ाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव को समय-समय पर डीफ्रेगमेंट करते रहें। हफ्ते में कम से कम एक बार डीफ्रेगमेंटेशन से विंडोज XP की स्पीड अच्छी रहती है। डीफ्रेगमेंटेशन के जरिये कंप्यूटर में अलग-अलग जगहों पर बिखरे पड़े डेटा हार्ड ड्राइव में एक साथ जमा हो जाते हैं। सारे डेटा और फाइल के एक साथ व्यवस्थित होने से आपको फाइल सर्च में काफी कम वक्त लगता है और जाहिर तौर पर ऑपरेटिंग सिस्टम की स्पीड बढ़ जाती है।

हार्ड ड्राइव को डीफ्रेंगमेंट करने के लिए सबसे पहले प्रोग्राम ऑप्शन में जाएं। उसके बाद एक्सेसरीज में जाएं। फिर सिस्टम फाइल को क्लिक करें। फिर सिस्टम डीफ्रेगमेंटर को क्लिक कर इस ऐप्लिकेशन को चला लें।




विंडोज इंडेक्स सर्विस को डिसएबल कर दें

फाइल सर्च प्रोसेस को तेज बनाने के लिए विंडोज एक्सपी में फाइलें बाइ डिफॉल्ट लोकल और नेटवर्क ड्राइव्स में डाल दी जाती हैं। हालांकि इससे कंप्यूटर की स्पीड कम हो जाती है। यदि आप इस सर्विस का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते हैं, तो बेहतर होगा कि आप इस सर्विस को डिसएबल कर दें।

इस सर्विस को डिसएबल करने के लिए आप पहले कंट्रोल पैनल में जाएं। इसके बाद एडमिनिस्ट्रेटिव टूल्स को क्लिक करें और फिर सर्विसेज को क्लिक करें। इसके बाद 'स्टॉप विंडोज इंडेक्स सर्विस' वाले ऑप्शन को क्लिक करें।




गैर-जरूरी फॉन्ट हटा दें
यदि आपने काफी फॉन्ट इन्स्टॉल कर लिए हैं, तो XP लोड करते वक्त काफी दिक्कतें होती होंगी या फिर ज्यादा वक्त लगता होगा। विंडोज XP का बूट-अप टाइम बढ़ना इसकी वजह यह है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर फॉन्ट को रेंडर करने में वक्त लगता है। लिहाजा अच्छा यह होगा कि आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम से गैर-जरूरी फॉन्ट को हटा दें।


गैर-जरूरी फॉन्ट को हटाने के लिए विंडोज XP फॉन्ट कंट्रोल पैनल में जाकर अनयूज्ड फॉन्ट को हटा दें। जिन फॉन्ट्स को हटाना है, उसे सेलेक्ट कर डिलिट कर दें।





XP पावर टॉयज का इस्तेमाल करें

क्या आप अपने विंडोज को एक्स्ट्रा पावर देना चाहते हैं? इसके लिए आप अपने विंडोज एक्सपी में कुछ पावर टॉयज को ऐड कर लें। कुछ इंटरेस्टिंग पावर टॉयज हैं - सिंकटॉय, क्लियरटाइप ट्यूनर, वर्चुअल डेस्कटॉप मैनेजर, ऑल्ट-टैब रिप्लेसमेंट, ट्विक यूआई, वेबकैम टिम्बरशॉट और सीडी स्लाइडशो जेनरेटर। मिसाल के तौर पर सिंक टॉय की मदद से यूजर डिजिटल कैमरा, सेल फोन, पोर्टेबल मीडिया प्लेयर, कैमकॉर्डर और पीडीए आदि से फाइलों को काफी जल्द कॉपी और मूव कर सकता है।





अनचाहा स्टार्ट-अप प्रोग्राम हटा लें
सबसे पहले आप उन प्रोग्राम्स को हटा लें, जिन्हें शुरू करने की जरूरत आप नहीं समझते। समय के साथ आपके सिस्टम में कई ऐसे प्रोग्राम खुद-ब-खुद इन्स्टॉल हो जाते हैं, जिनकी वजह से सिस्टम की स्पीड स्लो हो जाती है। जैसे ही आप अपने सिस्टम को बूट-अप करते हैं, ये प्रोग्राम खुद-ब-खुद रन करने लगते हैं। लिहाजा ऐसे प्रोग्राम को फौरन हटा दें, क्योंकि ये स्पीड घटाने के साथ-साथ सिस्टम की मेमरी भी कंज्यूम करते हैं।



डिस्क क्लिन-अप

डिस्क क्लिन अप के जरिये टेंपररी इंटरनेट फाइल, डाउनलोडेड प्रोग्राम फाइल, रिसाइकल बिन में पड़ी फाइलें, विंडोज टेंपररी फाइल समेत कई गैर-जरूरी फाइलें हटाई जाती हैं। ये ऐसी फाइलें होती हैं, जो किसी काम की नहीं होतीं, पर हार्ड ड्राइव में जगह भी घेरकर रखती हैं।

No comments: